Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कैरेबियन सागर में समुद्री जहाज पर एयर स्ट्राइक करने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वे शिप पर हमला नहीं करते तो वह तट तक पहुंच जाता और 25000 अमेरिकी मारे जाते, क्योंकि उसमें अवैध मादक पदार्थ भरे हुए थे. अमेरिका के खुफिया विभाग ने पुष्टि की थी कि इस जहाज में फेंटेनाइल और अन्य अवैध मादक पदार्थ भरे हैं और यह तेजी से अमेरिका के समुद्र तट की ओर बढ़ रही है, अगर वे हमला नहीं करते तो वह लोगों की जान ले लेती.
---विज्ञापन---
पेंटागन ने शेयर किया हमले का वीडियो
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एयर स्ट्राइक में 2 नशा तस्कर मारे गए हैं और जिंदा पकड़े गए 2 तस्करों को उनके देश इक्वाडोर और कोलंबिया डिपोर्ट किया जाएगा. पेंटागन की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देख सकते हैं कि जब अमेरिकी का सेना ने जहाज पर हमला किया तो जहाज डूबने लगा. जहाज को समुद्री लहरों के बीच से फिसलते हुए देखा जा सकता है, जिसका अगला हिस्सा सतह के ठीक नीचे डूबा हुआ है और फिर एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिनमें से एक धमाका जहाज के पिछले हिस्से पर हुआ.
---विज्ञापन---
‘हमला किया तो मिट्टी में मिला दूंगा’,युद्धविराम के बावजूद ट्रंप ने हमास को क्यों दी धमकी?
ट्रंप ने हमले पर लिखी ट्रुथ सोशल पोस्ट
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि गत शनिवार को अमेरिकी सेना ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले जहाज पर हमला किया था. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में लिखा कि एक बहुत बड़ी ड्रग की खेप लेकर जा रहे जहाज को नष्ट करना सम्मान की बात है, क्योंकि वह अमेरिका की ओर आ रहा था. अगर वह अमेरिका पहुंच जाता तो अमेरिका के करीब 25000 लोगों की जान को खतरा था. हमले में अमेरिका की सेना को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन अमेरिका जमीन या समुद्र के रास्ते अवैध ड्रग्स की तस्करी करने वाले नार्को टेररिस्टों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा है अभियान
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कोलंबियाई कैदी की वापसी की पुष्टि की और एक्स पर पोस्ट में लिखा कि वह जीवित है, इस बात की खुशी है, लेकिन उस पर कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा. वहीं समुद्री रास्ते से नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कार्रवाई में मरने वालों की संख्या अब 29 हो गई है. अमेरिका ड्रग पैडलर्स को अमेरिका तक नशा नहीं पहुंचाने देगा, इसके लिए वे उसी कानूनी अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका प्रयोग जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन ने 9/11 के आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में किया था.