Russian woman claims: इंडिया घूमने आई एक रशियन युवती ने दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी पर संगीन आरोप लगाए हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो जारी कर युवती ने आरोप लगाया पासपोर्ट कंट्रोल अधिकारी ने उसकी टिकट पर अपना नंबर लिखकर उसे दिया। युवती का आरोप है कि पासपोर्ट जांच अधिकारी ने न केवल उसकी टिकट पर अपना नंबर लिखा बल्कि उसे अगले बार इंडिया आने पर कॉल करने को भी कहा है। दरअसल, dijidol नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में उसने ये दावे किए हैं।
'अरे यार! व्हाट इज दिस बिहेवियर'
पोस्ट पर उसने लिखा 'अरे यार! व्हाट इज दिस बिहेवियर'। युवती ने इस बारे में लोगों से सवाल करते हुए पूछा की क्या एयरपोर्ट पर जांच अधिकारी का ये व्यवहार सही था? इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट किया। अधिकांश लोगों ने जांच अधिकारी के इस व्यवहार को अनुचित बताया। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि वह शायद अगले बार उसे दिल्ली घूमने में मदद करना चाहता हो।