Maharashtra Viral Videos: देश भर में भारी बारिश हो रही है, वहीं प्रशासन बार-बार हिदायत दे रहा है कि इस बारिश के दौरान नदी, बांध या तालाब में न जाएं। लेकिन फिर भी अति उत्साही लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए दिख ही जाते हैं। और ऐसे ही एक युवक के बहने का वीडियो सामने आया है। 32 साल के इस युवक की उसके दोस्तों के सामने ही मौत हो गई। लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर सका। मौत का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
अक्सर सलाह दी जाती है कि मानसून के दौरान नदियों में तैराकी न करें। चूँकि नदी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ जाता है, बहाव इतनी तेज़ होता हैं की पेशेवर तैराक भी इसमें बह जाएँगे। फिर शौक़ीन लोगों का तो क्या हि हाल होता होगा, कुछ अतिउत्साही लोग बारिश का आनंद लेने के लिए नदी में कूद पड़ते हैं। ऐसे लोगों का क्या हाल होता है आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं। 32 साल का एक युवक भारी बारिश में नदी में तैरने गया था। लेकिन पानी की स्पीड इतनी तेज़ थी कि इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता था। और अंत में वह डूब जाता है। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है---विज्ञापन---
---विज्ञापन---