ICC and Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 को खेलने के लिए मना रही थी. हालांकि नए बयानों पर नजर डाले तो ऐसा होना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मुकाबले खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड तैयार नहीं हो रहा है. हालांकि उनके पास फैसला बदलने के लिए अभी 24 घंटे और बचे हैं. 21 जनवरी 2026 को बीसीबी से आईसीसी आखिरी फैसला सुनेगी.
भारत में नहीं खेलना चाहती है बीसीबी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मुकाबले बांग्लादेश की टीम भारत में नहीं खेलना चाहती है. जिसके बारे में बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने अब बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि स्कॉटलैंड को हमारी जगह शामिल किया जाएगा. अगर ICC इंडियन क्रिकेट बोर्ड के दबाव में झुकता है और हम पर गलत शर्तें रखकर दबाव डालने की कोशिश करता है, तो हम उन शर्तों को नहीं मानेंगे.’ अगर अगले 24 घंटे में बीसीबी ने अपने फैसले को नहीं बदला तो आईसीसी कोई बड़ा फैसला लेने पर मजबूर हो सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL में हुई Google की धमाकेदार एंट्री, बीसीसीआई को मिलेंगे 2700000000 रुपये!
---विज्ञापन---
वीडियो में जाने इस विवाद से जुड़ी पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की एक और सीरीज का हुआ ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ऐसे होगी तैयारी