TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Haryana में CM पद को लेकर Nayab Saini Vs Anil Vij की जंग क्यों? Rajeev Ranjan से समझिए

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी के अनिल विज ने वोटिंग से पहले सीएम पोस्ट को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट जनता की मांग है कि वे ही सीएम बनें। ऐसे में अब यह फैसला हाईकमान को करना है। आइये जानते हैं इस पूरे मुद्दे पर न्यूज24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन क्या कहते हैं?

Nayab Singh Saini VS Anil Vij
Nayab Singh Saini VS Anil Vij: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस बीच बीजेपी के अंबाला कैंट से उम्मीदवार और पूर्व मंत्री अनिज विज ने सीएम पद को लेकर दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है लेकिन अंबाला की जनता चाहती है कि वे सीएम बनें। हालांकि उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी के सीएम फेस नायब सिंह सैनी ही हैं। इस मामले को लेकर न्यूज24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि अनिज विज हरियाणा में बीजेपी के लिए तब से चुनाव जीत रहे हैं जब पार्टी सीटों के लिहाज से दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाती थीं। ऐसे में अगर कोई कार्यकर्ता या विधायक सीएम पद की दावेदारी करता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वरिष्ठता के लिहाज से भी वे पार्टी के वरिष्ठ हैं। पिछले 6 बार से लगातार विधायक हैं। ऐसे में अब ये तो पार्टी हाईकमान को तय करना पड़ेगा कि उन्हें मौका देना है या नहीं। उन्होंने और क्या कुछ कहा आइये देखें इस वीडियो के जरिए...


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.