TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

PBKS vs RCB: लाइव मैच में विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को क्यों चिढ़ाया? सामने आई बड़ी वजह

Virat Kohli: विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह श्रेयस अय्यर को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli: 20 अप्रैल को डबल हेडर में पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच में आरसीबी ने पहले शानदार गेंदबाजी की और बाद में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने इस मैच में श्रेयस अय्यर को इशारा किया। कोहली ने अय्यर की तरफ देख कर विक्ट्री सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल इससे पहले पंजाब किंग्स ने इस सीजन आरसीबी को मैच में हराया था। तब पंजाब के खिलाड़ियों ने आरसीबी की तरफ विक्ट्री सेलिब्रेशन का इशारा किया था। अब विराट ने आरसीबी को जिताने के बाद श्रेयस की तरफ मजाकिया अंदाज में विक्ट्री सेलिब्रेशन किया। बात विराट की बल्लेबाजी की करें तो उन्होंने इस मैच में इतिहास रचा। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मैच में 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए थे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---