Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 में मुकाबला 19 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच में राजस्थान को लखनऊ के सामने 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी चर्चा का विषय रहे। वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। इसके अलावा उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और वह इस तरह पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले 10वें बल्लेबाज बने। वैभव ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान युवा खिलाड़ी ने 2 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। हालांकि 8.4 ओवर में वैभव एडेन मार्करम की गेंद पर स्टंप आउट हुए। आउट होने के बाद वैभव के चेहरे पर मायूसी थी। वह भावुक होकर पवेलियन लौटते दिखाई दिए। वैभव शायद अपने पहले मैच में बड़ी पारी खेलना चाहते थे। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इसलिए शायद वह आउट होने के बाद भावुक हो गए। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।