TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs SA: सूर्या ने क्यों नहीं की नंबर 3 पर बल्लेबाजी? सामने आया बड़ा अपडेट

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव चौथे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। अब उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया है।

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की मेन इन ब्लू ने कमाल कर दिया। टीम इंडिया ने इस मैच को 135 रनों से अपने नाम किया और साउथ अफ्रीका को टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी हार का स्वाद चखाया। इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेली। खास बात ये रही कि अक्सर टी-20 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। बल्कि उन्होंने अपनी जगह पर तिलक वर्मा को बल्लेबाजी करने के लिए उतारा। अब इस सवाल का जवाब सूर्या ने खुद दिया है। मैच के बाद सूर्या ने कहा कि मेरे दिमाग में नंबर 3 को लेकर कई चीजें चल रही थीं और मैंने वैसा ही किया। एक लड़का नंबर 3 पर काफी समय से अच्छा कर रहा था और अब वक्त था कि कुछ नया किया जाए। ये अच्छा मौका था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं। ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय टीम के आगे ढेर हुए अफ्रीकी शेर, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
 


Topics:

---विज्ञापन---