TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Ahana Deol क्यों नहीं बन पाईं हीरोइन? Hema Malini की छोटी बेटी ने किया रिवील

Hema Malini Daughter Ahana Deol: हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल एक्ट्रेस क्यों नहीं बन पाईं अब इसकी वजह का खुलासा हो गया है। ईशा देओल को इसकी वजह बताया जा रहा है।

अहाना देओल एक्ट्रेस क्यों नहीं बन पाईं इसकी वजह हुई रिवील
Hema Malini Daughter Ahana Deol: देओल खानदान में कई चमकते सितारे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की फैमिली में सभी लोग बेहद टैलेंटेड हैं और बॉलीवुड में सफल भी। हालांकि, उनकी दोनों बेटियां सिल्वर स्क्रीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। ईशा देओल (Esha Deol) तो फिर भी कुछ फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं लेकिन उनकी छोटी बहन अहाना देओल (Ahana Deol) का करियर तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी बहन ईशा देओल हैं। बता दें, बचपन से ही अहाना बॉलीवुड ही सुपरहिट एक्ट्रेस बनने के सपने देखती थीं। वो भी अपनी मां की तरह बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। यह भी पढ़ें: Arti Singh ने अपने सपनों के शहजादे संग शेयर की तस्वीर, देख आएगी Ajay Devgn की याद ईशा देओल की वजह से अहाना नहीं बनीं हीरोइन? साल 2008 से ही उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना भी शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस बनने का सपना तो अहाना ने देख लिया, खूबसूरती और डांस की कला भी उनमें कूट-कूटकर भरी थी। जिसके बाद दो साल तक इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद भी उन्हें किसी बड़ी फिल्म में काम नहीं मिला। वहीं, उस दौरान ईशा देओल भी स्ट्रगल कर रही थीं और लाख कोशिशों के बाद भी उनका करियर फ्लॉप रहा। अपनी बहन की ऐसी हालत देख अहाना ने भी अपना फैसला बदल लिया और इंडस्ट्री से दूरी बनाते हुए अपना ये सपना पीछे ही छोड़ दिया।


Topics:

---विज्ञापन---