What is Forfeit: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के खेलने को लेकर काफी विवाद हुआ. उन्होंने भारत आकर खेलने से मना कर दिया था. ICC ने इसी के चलते बांग्लादेश को हटाकर स्कॉटलैंड को स्क्वाड में जगह दे दी. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को धमकी दी कि वो टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. खबरें आ रही हैं कि भारत के खिलाफ वो अपने मैच को फोरफिट करने के लिए तैयार हैं. इस महामुकाबले पर संकट के बादल छाए हुए हैं. सभी के मन में सवाल होगा कि ये फोरफिट क्या होता है.
क्या होता है फोरफिट?
पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ महामुकाबले को फोरफिट किया, तो फिर टीम के दो अंक चले जाएंगे. इसे पाकिस्तान की हार माना जाएगा और भारत को दो अंक मिल जाएंगे. क्रिकेट इतिहास में कई बार टीमों ने अपने मैच को फोरफिट किया है, जिससे विरोधी टीम को अंक मिले हैं. फोरफिट का नियम काफी सालों से है और अगर स्थिति सही नहीं हुई, तो फैंस भारत-पाकिस्तान का मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं देख पाएंगे. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 2021 की चैंपियन टीम का रहे थे हिस्सा
---विज्ञापन---