India Pakistan tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। दोनों देश अब आमने सामने आ चुके हैं। 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ियों की भी प्रतिक्रिया सामने आई। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि पाकिस्तान ने युद्ध का विकल्प तब चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उन्होंने अपनी आतंकी संपत्तियों को आगे बढ़ कर बचाने का काम किया है। ये उनके बारे में बहुत कुछ कहता है। हमारी सेना उचित तरीके से इसका जवाब देगी। ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा। इसके अलावा शिखर धवन ने भी भारतीय सेना की तारीफ की है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।