2026 MINI Cooper S Convertible: अगर आप ऐसी लग्जरी कार चाहते हैं जो स्टाइल, स्पीड और ओपन-रूफ ड्राइविंग का मजा एक साथ दे, तो MINI ने भारत में अपनी नई पेशकश लॉन्च कर दी है. MINI Cooper S Convertible अब भारतीय बाजार में एंट्री ले चुकी है. खास बात यह है कि यह देश की सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार बन गई है, जिसकी छत कुछ ही सेकंड में खुल जाती है और परफॉर्मेंस भी स्पोर्ट्स कार जैसी है. MINI India ने Cooper S Convertible को 58.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. बता दें, लॉन्च के साथ ही शोरूम पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी तुरंत शुरू कर दी है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---