Kohli-Rohit: विराट कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में जमकर गरजा. किंग कोहली ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 80 की औसत और 105 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 240 रन ठोके. तीसरे वनडे में विराट के बल्ले से 124 रनों की लाजवाब पारी खेली. हालांकि, रोहित शर्मा इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. मगर अब कोहली-रोहित की जोड़ी को मैदान पर देखने के लिए फैन्स को लंबा इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ईशान बैठेंगे बाहर? रिंकू फिर करेंगे आराम! पहले T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
---विज्ञापन---
टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इसके बाद आईपीएल 2026 खेला जाएगा, जिसमें कोहली आरसीबी तो रोहित मुंबई की तरफ से रंग जमाते हुए नजर आएंगे. हालांकि, टीम इंडिया की जर्सी में रो-को की जोड़ी अब जून में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर दिखाई देगी. इसके बाद जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी विराट-रोहित बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---