Kohli-Musheer Controversy: आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है। पहले क्वालिफायर मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से रौंदा। हालांकि, मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा। वीडियो को शेयर करते हुए कुछ फैन्स ने कोहली की आलोचना भी की।
दरअसल, पहले क्वालिफायर मैच में मुशीर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाजों को पानी पिला रहे थे। मगर पंजाब का बैटिंग ऑर्डर इसके बाद बुरी तरह से लड़खड़ा गया और मुशीर को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतारा गया। मुशीर जब बैटिंग करने के लिए गार्ड ले रहे थे। तभी स्लिप में खड़े कोहली साथी खिलाड़ी से बातचीत करते हुए उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आए। विराट ने इशारों-इशारों में कहा कि मुशीर अभी पानी पिला रहे थे और अब बल्लेबाजी करने आ गए।
हालांकि, कुछ फैन्स ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि विराट मुशीर को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे थे। बता दें कि इस सीजन किंग कोहली ने मुशीर को अपना बैट गिफ्ट किया था, जिसकी तस्वीर भी मुशीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।