TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: ‘कोई मेरा यूज नहीं कर सकता’, विनेश फोगाट ने क्यों कही ये बात?

Vinesh Phogat Statement : हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग हुई, जिसमें विनेश फोगाट भी शामिल हुईं। इस बैठक के बाद जुलाना से विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि कोई मेरा यूज नहीं कर सकता है।

विनेश फोगाट। (File Photo)
Vinesh Phogat Statement :भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अब नेता बन गई हैं। उन्होंने जुलाना से विधानसभा चुनाव जीता, लेकिन उनके तेवर में कोई बदलाव नहीं आया। कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग से निकलने के बाद विनेश फोगाट ने कई सवालों के जवाब दिए। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी। हरियाणा चुनाव के बाद विनेश फोगाट पहली बार मीडिया के सामने आईं। उन्होंने कहा कि मीटिंग में सभी विधायकों से मुलाकात हुई। सबसे मिलकर अच्छा लगा। विपक्ष में बैठकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे। मैदान में तो हार-जीत बनी रहती है। लोगों ने बहुत प्यार दिया। कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं 30 साल की हूं, समझदार लड़की हूं। मुझे कोई बहका नहीं सकता है, कोई मेरा यूज नहीं कर सकता है। राजनीति में नई हूं, लेकिन जिंदगी में नई नहीं हूं। मुझे पता है कि किसने के साथ खड़ा होना है और किसके साथ नहीं।


Topics:

---विज्ञापन---