TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: आप सांसद संजय सिंह ने सांप्रदायिक हिंसा को लेकर BJP को सुनाई खरी-खोटी

आप सांसद संजय सिंह ने देश में सांप्रदायिक तनाव की बढ़ती घटनाओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में 2019 से 2024 के बीच सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं 94 प्रतिशत बढ़ी हैं।

AAP MP Sanjay Singh
संसद का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्ष लगातार अपनी मांगों को सदन में सवाल पूछ रहा है। तो वहीं सरकार के मंत्री विभिन्न सांसदों की मांगों पर जवाब दे रहे हैं। इस बीच राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सांप्रदायिक तनाव से जुड़े आंकड़े देश के सामने रखे। संजय सिंह ने कहा कि देश में भाजपा सरकारों वाले राज्यों में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 2019 से 2024 के बीच भाजपा शासन वाले राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा में 94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दोगुनी हुई है। संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग देश के अलग-अलग राज्यों में भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। जब पूरी दुनिया अंतरिक्ष में पहुंच रही है, तो आप कब्र खोदने में लगे हुए हैं। पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन ये लोग हिंसा को बढ़ावा देने में लगे हैं। आइये जानते हैं संजय सिंह ने क्या कहा...


Topics:

---विज्ञापन---