TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

टिकट कटने के बाद BJP की चिंता बढ़ा सकते हैं वरुण गांधी; निर्दलीय या सपा से लड़ेंगे चुनाव? देखें Video

Varun Gandhi BJP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए वरुण गांधी का टिकट काटने के बाद भाजपा के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। चर्चा है कि वरुण गांधी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पीलीभीत से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी इशारा किया है कि वह सपा के टिकट पर भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

वरुण गांधी
Lok Sabha Election 2024 Varun Gandhi BJP : भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट पेश की थी। इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह थी कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद वरुण गांधी को टिकट नहीं देने का फैसला किया है। उनकी जगह पीलीभीत से कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा के इस फैसले से वरुण गांधी खुश तो नहीं होंगे। माना जा रहा है कि वह अब ऐसा कदम उठा सकते हैं जिससे भाजपा के लिए टेंशन बढ़ सकती है। चर्चा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी वरुण से हमदर्दी दिखा चुके हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि वरुण गांधी चाहें तो सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---