TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कौन है सपा नेता उजमा राशिद? जिसे किया गया हाउस अरेस्ट

Uzma Rashid: यूपी पुलिस ने उजमा रशिद के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। उन पर दस्तावेज में हेरफेर कर संपत्ति कब्जा करने का आरोप है। वे गोंडा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं।

uzma rashid
Uzma Rashid: यूपी की गोंडा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी नेता उजमा राशिद को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है।  पुलिस ने उन्हें संपत्ति कब्जा करने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। यूपी पुलिस के अनुसार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। उनका मेडिकल करवाया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में एफआईआर दर्ज 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने उजमा रशिद के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं 419, 420, 467, 468, 471 में एफआईआर दर्ज की है। डीएम नेहा शर्मा के निर्देश के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में उजमा रशिद पर आरोप है कि नगर पालिका के दस्तावेज में छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से उन्होंने संपत्ति पर कब्जा किया है। यह संपत्ति रकाबगंज मोहल्ले में है।  


Topics:

---विज्ञापन---