TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Uttarkashi में मस्जिद विवाद, हिंदू संगठन-Police के बीच हुई झड़प, कई घायल

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मस्जिद गिराने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद अवैध है। वहीं प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

Uttarkashi Mosque Dispute
Uttarkashi Mosque Dispute: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मस्जिद गिराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसमें 7 पुलिसकर्मियों समेत 27 लोग घायल हो गए। हिंदू संगठन ने मस्जिद गिराने की मांग करते हुए कहा कि यह सरकारी जमीन पर बनी है। हिंदू संगठनों के जन आक्रोश रैली को लेकर कई बाजार पूरी तरह बंद रहे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बाराहाट इलाके में बनी मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी है। जिला प्रशासन ने साफ किया कि मस्जिद पुरानी है मुस्लिम समुदाय के लोगों की जमीन पर बनी है। प्रदर्शनकारी प्रदर्शनकारी मस्जिद की ओर बढ़ रहे थे प्रशासन ने गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बैरिकेडिंग कर दी है। इसके बाद प्रदर्शनकारी हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे, लेकिन उन्होंने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई।


Topics:

---विज्ञापन---