Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड की आईपीएल यानी उत्तराखंड प्रीमियर लीग का बिगुल बजने को तैयार है। 15 सितंबर से इस लीग की शुरुआत होने जा रही है। लीग में आदित्य तारे की अगुवाई वाली देहरादून वॉरियर्स की टीम भी है, जो पहले दिन से ही एक्शन में नजर आने वाली है। इस टीम की ताकत खुद कप्तान तारे हैं, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उनके अनुभव को देखते हुए टीम को उनसे काफी उम्मीदे हैं। टीम में दिक्षांतु नेगी और हिमांशु बिष्ट प्रमुख बल्लेबाज हैं। साथ ही मोहित अरोरा, अशर खान, अंजानिया सूर्यवंश और पूर्वांशु ध्रुव के रूप में अच्छे ऑलराउंडर हैं। टीम के पास अभय नेगी और दीपक कुमार के रूप में तेज गेंदबाज मौजूद हैं। पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…