Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बड़ा मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाई कर रही बच्ची को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची यूकेजी की स्टूडेंट थी। बच्ची जब घर से स्कूल आई, तो उसकी हालत ठीक थी। अचानक बाद में हालत बिगड़ी और संभलने का मौका ही नहीं मिला। टीचर्स के अनुसार उसे क्लास में एकदम सीने में तेज दर्द हुआ। बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 5 साल की बच्ची इफ्फत जहां शकरगढ़ी गांव की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम तनवीर अहमद है। अभी तक हार्ट अटैक के मामले बड़ी उम्र के लोगों में सामने आ रहे थे। लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा कि ऐसे बच्चों की जान भी जा सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट बच्चों में बीमारी को लेकर हार्ट अटैक के कई कारण बता रहे हैं। देखते हैं यह खास रिपोर्ट...