TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: मेरठ में कैसे गिरा तीन मंजिला मकान? मलबे में दबे 10 लोग, 4 को निकाला

Uttar Pradesh Meerut House Collapsed : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मेरठ में एक तीन मंजिला मकान गिर पड़ा, जिसके नीचे 10 लोग दब गए। टीम ने अबतक 4 लोगों को बाहर निकाला।

मेरठ में गिरा मकान।
Meerut House Collapsed : यूपी के मेरठ में एक बड़ा हादसा हो गया। एक तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में 10 से अधिक लोग और पशु दब गए। सूचना पर पहुंची रेक्स्यू की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी। बताया जा रहा है कि मेरठ में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जाकिर कॉलोनी गली नंबर 8 में स्थित एक मकान जमींजोद हो गया। इस तीन मंजिला मकान के नीचे डेयरी भी चल रही थी। मकान के मलबे में दबे 4 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। अब भी कुछ लोग और पशु मलबे में दबे हुए हैं। टीम की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संज्ञान लिया।


Topics:

---विज्ञापन---