Turkiye Police Arrest 158 Soldiers: ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर होने के बाद भी मिडिल ईस्ट में तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार ये तनाव ईरान और इजरायल की वजह से नहीं बल्कि तुर्की की वजह से है। दरअसल, तुर्की में पुलिस ने करीब 158 सैन्य कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी army officers को साल 2016 में तख्ता पलट करने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी तुर्की पुलिस को 18 सैनिकों की तलाश है। इन सभी पर आरोपी फतेहल्लाह गुलेन से जुड़े होने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस्तांबुल में सरकारी वकील के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है। News24 के इस वीडियो में जानें आखिर क्या है ये पूरा मामला...