TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या 4 जून के बाद फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? तेजस्वी ने छोड़े तीखे शब्द बाण

Tejashwi Yadav Slammed Nitish Kumar: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए कभी भी कोई भी फैसला ले सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि रिजल्ट आने के बाद 4 जून को नीतीश कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। देखिए वीडियो।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव। (File Photo)
ऐन मौके पर पाला बदलने के लिए मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर निशाने पर लिया है। एक समय में नीतीश की सरकार में बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी इस समय खुलकर नीतीश पर हमला बोल रहे हैं। नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन का साथ छोड़कर भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा बन गए थे। अब तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार फिर बड़ा फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी और वोट बैंक बचाने के लिए 4 जून के बाद बड़ा निर्णय ले सकते हैं। तेजस्वी के इस बयान ने फिर इस बात को हवा दे दी है कि क्या नीतीश एक बार फिर पलटी मारेंगे? हालांकि, नीतीश कह चुके हैं कि अब वह दलबदली नहीं करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---