TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs WI: बदल गया टीम इंडिया के मैचों का टाइम!इतने बजे से शुरू होगा भारत-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट

IND vs WI: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी ही सरजमीं पर वेस्टइंडीज से भिड़ेगा. कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. इस सीरीज में टीम की अगुवाई शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे.

IND vs WI 1st Test

IND vs WI: एशिया कप के रोमांच के बाद अब टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में फिर से लौटने जा रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, एशिया कप में आपने टीम इंडिया के सभी मैचों का लुत्फ शाम के समय में उठाया था, लेकिन अब अपने चहेते प्लेयर्स को देखने के लिए सुबह की देर तक चलने वाली नींद को डिस्टर्ब करना होगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच की पहली बॉल सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर फेंकी जाएगा. वहीं, टॉस इससे आधे घंटा पहले यानी 9 बजे होगा. पहला सेशन 9:30 से शुरू होकर 11:30 तक चलेगा. इसके बाद लंच ब्रेक होगा. फिर दूसरे सेशन का खेल 12:10 से शुरू होगा और 2 बजकर 10 मिनट तक चलेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND-W vs PAK-W: फिर मैदान पर होगी टीम इंडिया की पाकिस्तान से टक्कर, इस दिन होगा महामुकाबला, नोट कर लीजिए तारीख

---विज्ञापन---

इसके बाद टी-ब्रेक लिया जाएगा. तीसरे और आखिरी सेशन के खेल का आगाज 2:30 से होगा और 4:30 बजे स्टंप्स हो जाएगा. यानी पहले दिन का खेल 4 बजकर 30 मिनट पर खत्म हो जाएगा. पांचों दिन इसी समय पर गेम शुरू होगा. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.


Topics:

---विज्ञापन---