Tanishaa Mukerji Latest Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी फिल्मी पर्दे से भले ही दूर रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि जल्द ही वो फिल्मी पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तनिषा श्रेयस तलपड़े के साथ फिल्म 'लव यू शंकर' में नजर आने वाली हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी 46 की उम्र में आज भी अकेले जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में कभी प्यार ने दस्तक नहीं दी लेकिन उन्हें प्यार में कभी मंजिल नहीं मिल सकी। अपने मिस्टर परफेक्ट का इंतजार करते हुए एक्ट्रेस 46 साल की हो चुकी हैं, इस बीच उन्होंने मां बनने की इच्छा जताई है। तनिषा मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो मदरहुड को एन्जॉय करना चाहती हैं।