TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

8 साल के तैमूर ने नहीं छोड़ा घायल सैफ का हाथ, बेटे पर जिंदगीभर रहेगा नाज

फिल्म एनिमल के किरदार रणविजय की तरह ही था सैफ के हमले के बाद उनके 8 साल के बेटे का किरदार। पिता को बचाने के लिए जिस तरह हर हद से गुजरने को तैयार था रणविजय, उसी तरह सैफ जब हमले के बाद घर से निकले तो तैमूर ने भी दिलेरी से उनका हाथ पकड़ा था।

Saif Ali Khan Stabbing Case
हद से ज्यादा मासूम और भोले भाले चेहरे वाले पापा का हाथ पकड़ कर चलते इस बच्चे को देख कभी किसी ने ख्वाबों ख्यालों में भी नहीं सोचा होगा कि महज 8 साल की उम्र में यह बच्चा वह दिलेरी दिखा जाएगा। पिता खून में लथपथ और बेइंतहा दर्द में हो और वह बच्चा पापा का हाथ पकड़ उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचा हो। सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से ले कर उनका इलाज करने वाले डॉक्टर्स और आम जनता तक हर कोई सैफ करीना के बेटे तैमूर की तारीफ कर रहा है सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों तक हर जगह तैमूर की दिलेरी की चर्चा हो रही है आपको बता दें कि तैमूर अली खान पढ़ाई लिखाई से लेकर खेलकूद तक हर फील्ड में अव्वल है तैमूर ने अपने पेरेंट्स को कई बार गर्व करने के मौके दिए हैं। 8 साल के तैमूर नीता अंबानी के स्कूल धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं। अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी की तरह तैमूर क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---