TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Video: सुपर-8 के मैचों में बारिश आई तो सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेंगी टीमें, समझें पूरा समीकरण

T20 World Cup 2024 Super 8: सुपर-8 में पहला मुकाबला 19 जून को खेला जाएगा। इसको लेकर सभी 8 टीमें कंफर्म हो गई है। वहीं अब सुपर-8 के मैचों पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है। जिसके बाद बड़ा सवाल है कि अगर मैच रद्द होता है तो कैसे सेमीफाइनल के लिए टीम का चयन होगा?

T20 World Cup 2024 Super 8 Semi Final net run rate Weather
T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 विश्व कप के लीग मुकाबले लगभग खत्म हो गए हैं। वहीं सुपर-8 के लिए आठ टीमें भी पक्की हो गई हैं। 4-4 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। अब सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे। टीम इंडिया सुपर-8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। वहीं अब सुपर-8 के मैचों पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है। लीग मैचों पर भी बारिश का साया देखने को मिला था जिसके चलते कई मैच रद्द भी कर दिए गए थे। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर सुपर-8 में बारिश के चलते मैच रद्द होते हैं तो सेमीफाइनल के लिए टीम का चयन कैसे होगा? सुपर-8 के मैचों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। मैच रद्द होने पर टीम के नेट रनरेट के हिसाब से फैसला किया जाएगा। पूरी जानकारी वीडियो में देखें.... ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024: नेपाल के साथ हो गया धोखा? अंपायर ही बना ‘विलेन’


Topics:

---विज्ञापन---