TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को कुछ ऐसे हासिल करनी होगी जीत, बाहर हो जाएगी ऑस्ट्रेलिया

T20 World Cup2024: अफगानिस्तान ने इस टी 20 वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

AFG vs BAN: ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की जंग को ग्रुप 1 में दिलचस्प बना दिया है। भारत अभी इस ग्रुप में टॉप पर हैं। अगर बांग्लादेश अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो अफगानिस्तान को सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ जीतना होगा। बता दें कि बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान जीत हासिल कर लेती है तो उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी। वीडियो में देखें पूरी जानकारी… ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया से पहले भी मामूली अंतर से हारा था अफगानिस्तान, इस बार कर दिया ‘खेला’


Topics:

---विज्ञापन---