Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: गिरते-पड़ते-लड़ते कोर्ट क्यों पहुंचे सपा विधायक? पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Uttar Pradesh News : यूपी के भदोही से विधायक जाहिद बेग को कोर्ट रूम के अंदर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे गिरते पड़ते अदालत के अंदर पहुंच गए। इस दौरान उनका कपड़ा भी फट गया।

सपा विधायक जाहिद बेग
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के भदोही से विधायक जाहिद बेग ने अदालत में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत दो मुकदमों में नामजद किया है। पुलिस ने जाहिद बेग को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सपा विधायक गिरते पड़ते लड़ते सीजेएम कोर्ट पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी। पुलिस को सूचना मिली कि सपा विधायक जाहिद बेग सरेंडर करने वाले हैं। इस पर न्यायालय परिसर के बाहर पुलिस की सक्रियता बढ़ गई और सपा कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा लग गया। जाहिद बेग अपने वकीलों और कार्यकर्ताओं के साथ अंदर जाने लगे। पुलिसकर्मियों ने गेट पर ही विधायक को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी और धक्कामुक्की हुई। इस बीच वकील और सपा कार्यकर्ता बीच में आ गए। फिर विधायक दौड़ते हुए कोर्ट रूम में घुसे। इस दौरान उनका पकड़ा फट गया और चश्मा एवं चप्पल टूट गई।


Topics:

---विज्ञापन---