TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Sholay के सांभा की बेटियां ‘ब्यूटी विद ब्रेन’, पिता की तरह मल्टीटेलैंटेड हैं दोनों

अभिनेता मैक मोहन ही नहीं बल्कि उनकी बेटियां भी अपने पिता की तरह ही मल्टीटेलैंटेड हैं। आज हम आपको मंजरी माकिजनी और विनती माकिजनी के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Manjari Makijany, Vinati Makijany
हिंदी सिनेमा के कई स्टारकिड्स ऐसे हैं, जो अपने काम से अपनी पहचान बना रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इनकी बातें भी होती हैं। आज हम आपको शोले के सांभा की बेटियों के बारे में बता रहे हैं, जो पिता की तरह मल्टीटेलैंटेड हैं और 'ब्यूटी विद ब्रेन' का फरफेक्ट उदाहरण हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मैक मोहन की बेटी मंजरी माकिजनी और विनती माकिजनी की।

मंजरी मकजानी-विनती मकिजनी

मंजरी मकजानी की बात करें तो वो लॉस एंजिल्स और सिडनी में रहती हैं। जी हां, मंजरी अमेरिकी फिल्म और हिंदी फिल्मों पर काम करती हैं। वहीं, अगर विनती मकिजनी की बात करें तो वो भी एक निर्माता और अभिनेत्री हैं, जिन्हें 'माई नेम इज खान' (2010), 'द कॉर्नर टेबल' (2013) और 'स्केटर गर्ल' (2021) के लिए जाना जाता है। इन दोनों के बारे में जानने के लिए आप दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- ‘अगर पाकिस्तानियों संग काम किया, तो देशद्रोह…’, Pahalgam Attack के बाद FWICE की मांग


Topics:

---विज्ञापन---