TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: संभल हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार? शिवपाल सिंह यादव ने बताया

UP Sambhal Violence : यूपी के संभल में पिछले दिनों जामा मस्जिद सर्वे पर भड़की हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है? इसे लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने भाजपा पर हमला बोला।

Shivpal Yadav (File Photo)
UP Sambhal Violence : उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हुआ था। इस दौरान लोगों की भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था और पुलिस टीम पर पथराव किया था। शासन ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी। शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संभल में सरकार द्वारा घटना कराई गई। सरकार मुस्लिम लोगों का मनोबल गिराना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास का काम नहीं किया, इसलिए अपराधियों को संरक्षण देकर दंगे हिंसा करवा रही है। ये सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।


Topics:

---विज्ञापन---