TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: सऊदी अरब में वर्क वीजा में हुए क्या बदलाव? जानें पूरी डिटेल

Saudi Arabia Tightens Work Visa Rules For Indian Workers: सऊदी अरब सरकार ने 2030 के विजन के मुताबिक श्रम क्षेत्र में सुधार शुरू किए हैं, ताकि प्रवासियों के लिए रोजगार अनुबंधों को और अधिक लचीला और आसान बनाया जा सके।

Saudi Arabia Tightens Work Visa Rules For Indian Workers: सऊदी अरब में 14 जनवरी से वर्क वीजा के नियमों में संशोधन किया गया है। नए नियम के अनुसार वर्क वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीय कर्मचारियों को अब अपनी प्रोफेशनल और शैक्षणिक योग्यताओं का पूर्व-सत्यापन कराना होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में 24 लाख से ज्यादा भारतीय हैं। सऊदी अरब मीडिया के अनुसार सरकार ने 2030 के विजन के मुताबिक श्रम क्षेत्र में सुधार शुरू किए हैं, ताकि प्रवासियों के लिए रोजगार अनुबंधों को और अधिक लचीला और आसान बनाया जा सके। सऊदी अरब के पासपोर्ट महानिदेशालय ने घोषणा की कि प्रवासियों के आश्रितों के साथ-साथ राज्य के बाहर स्थित घरेलू कामगार अब अपने इकामा को रिन्युअल कर सकते हैं। बता दें सऊदी अरब में इकामा प्राप्त करना काफी जरूरी होता है। दरअसल, यह राज्य में रहने और काम करने की अनुमति का प्रमाण होता है।


Topics:

---विज्ञापन---