Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए 3 मुकाबले में भारतीय टीम को 2 हार मिल चुकी है। इंग्लैंड दौरे पर गए 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है, जबकि सरफराज खान को भी टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है। सरफराज इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं। वहीं बात करें अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल और आकादीप की तो ये खिलाड़ी भारतीय दल का हिस्सा हैं। बावजूद इसके इन खिलाड़ियों को अभी तक भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है। ईश्वरन कई बार भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें मौका नहीं मिल पाया है। स्टार बल्लेबाज बेसब्री के साथ अपने डेब्यू टेस्ट मैच का इंतजार कर रहा है। वहीं आकाशदीप और ध्रुव जुरेल को भी अब तक नजरअंदाज किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---