TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs WI: साई सुदर्शन की गलती ले डूबी पहले टेस्ट शतक का ख्वाब, लापरवाही के चलते हो गई सारी मेहनत खराब!

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 87 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन वह अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा करने से महज 13 रन दूर गए. सुदर्शन को एक गलती भारी पड़ गई.

Sai Sudharsan

Sai Sudharsan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 318 रन लगा दिए हैं. यशस्वी जासवाल 173 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. साई सुदर्शन ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की दमदार पारी खेली. हालांकि, वह शतक से सिर्फ 13 रनों से चूक गए.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: जो सिर्फ कोहली और सर ब्रैडमैन कर पाए वो कारनामा कर गए यशस्वी जायसवाल! दिल्ली में रच डाला इतिहास

---विज्ञापन---

दरअसल, सुदर्शन से बैटिंग के दौरान एक भारी चूक हुई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. स्पिनर की ज्यादा गेदें पड़कर सीधी आ रही थीं और सुदर्शन को भी ऐसा लग रहा था कोई बॉल शायद टर्न नहीं होगी. बस यहीं सुदर्शन से बड़ी गलती हो गई. जिस बॉल पर सुदर्शन आउट हुए वो पड़कर अचानक से अंदर की तरफ आ गई और भारतीय बल्लेबाज उस गेंद के टर्न होने पर चारों खाने चित हो गया. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---