TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

3 खिलाड़ियों की हो सकती है भारतीय टेस्ट टीम से छुट्टी, गौतम गंभीर लेंगे बड़ा फैसला?

Sai Sudharsan: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद कुछ खिलाड़ियों पर तलवार लटक रही है।

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। अब माना जा रहा है की खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है टीम इंडिया के हेड कोच बड़ा एक्शन ले सकते हैं। खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहला नाम करुण नायर का आता है, जिन्हें इस सीरीज में 4 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 8 पारियों में केवल 205 रन बनाए। उनके बल्ले से केवल 1 अर्धशतक निकला, जबकि साई सुदर्शन ने भी खासा कमाल नहीं किया। उन्होंने 6 पारियों में केवल 140 रन बनाए। इसके अलावा अब बुमराह के वर्कलोड पर भी बात की जा रही है। माना जा रहा है कि मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---