Rohit Sharma: आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने कमर कस ली है. 5 बार का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस में बड़ा उलटफेर हो सकता है. रोहित शर्मा मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं और केकेआर में जा सकते हैं. रोहित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अर्धशतक और तीसरे मैच में शतक बनाया था. वहीं, आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया था. ऐसे में उन्होंने आईपीएल 2024 और 2025 के बीच बतौर खिलाड़ी भाग लिया था. वहीं, अब अभिषेक नायर केकेआर के हेड कोच बनने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित भी केकेआर का हिस्सा हो सकते हैं. आगामी सीजन से पहले बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---