TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan को बेस्ट फ्रेंड मानते थे Rituraj Singh, पुराना है दोनों का याराना

Rituraj Singh Shah Rukh Khan Friendship: ऋतुराज सिंह टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। एक्टर को बीती शाम अपने घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था और उनका निधन हो गया। आज सुबह इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया। शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड की मौत के बाद सभी लोग किंग खान के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।

बेस्टफ्रेंड्स थे ऋतुराज सिंह और शाहरुख खान
Rituraj Singh Shah Rukh Khan Friendship: ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का 59 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड का अचानक यूं दुनिया से चले जाना काफी शॉकिंग है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऋतुराज सिंह की दोस्ती काफी गहरी हुआ करती थी और इनकी यारी के किस्से काफी मजेदार हैं। इन दोनों की दोस्ती कई साल पुरानी थी और ये एक-दूसरे को तब से जानते थे जब ये दिल्ली के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) का हिस्सा थे। इन दोनों की उम्र में बस एक साल का अंतर था। ऐसे में ये दोनों साथ में खूब थिएटर करते थे और देखते ही देखते एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बन गए। कहा जाता है कि जब बॉलीवुड के बादशाह की मां का निधन हुआ तो ऋतुराज उनके साथ खड़े रहे। इसके अलावा जब किंग खान गौरी को डेट कर रहे थे तो इस बारे में ऋतुराज जानते थे और वो उन्हें अक्सर चिढ़ाया भी करते थे। खुद अपने एक इंटरव्यू में ऋतुराज सिंह ने शाहरुख को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था और रिवील किया था कि दोनों एक-दूसरे के कपड़े भी पहन लेते थे और वक्त मिलने पर साथ समय बिताते थे। हर साल ऋतुराज एक्टर को बर्थडे विश करना नहीं भूलते थे लेकिन आज ऋतुराज सिंह ने निधन पर किंग खान का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है।


Topics:

---विज्ञापन---