Ranveer Singh planned break from acting: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रणवीर और दीपिका जल्द पैरंट्स बनने वाले हैं। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर पत्नी दीपिका और आने वाले बच्चे के लिया 1 साल के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने की सोच रहे हैं। कपल को अब बस सितम्बर का इंतजार है, जब उनका बेबी इस दुनिया में आ जाएगा। रणवीर चाहते हैं कि वो अपना सारा समय पत्नी और बच्चे के साथ बिताएं। यही कारण है कि वो साइन किए हुए प्रोजेक्ट की डेट एडजस्ट करने की कोशिश में हैं। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।