Rahul Gandhi on Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीती 05 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी ने अपना 46 पेज का घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें पार्टी ने जनता से कई वादे किए हैं। इसके बाद राहुल ने एक वीडियो शेयर कर जनता से सुझाव भी मांगे थे। इस वीडियो के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक और वीडियो शेयर किया गया, जिसमें राहुल माधुरी नाम की महिला से बातचीत करते हुए नजर आए। वीडियो में राहुल ने माधुरी से आम जनता और बैंकिंग से जुडे़ कई सुझाव दिए। इसी वीडियो के अंत में राहुल ने बताया कि उन्हें देश भर से कई ईमेल आए हैं, जिसमें काफी अच्छे सुझाव हैं। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।