TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Video: ‘गुजरात आएंगे तो मिलेंगे’, राहुल गांधी ने किससे कही ये बात

Rahul Gandhi News : महाराष्ट्र के नासिक में पिछले दिनों फायरिंग अभ्यास के दौरान दो अग्निवारों की जान चली गई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर के परिजनों से फोन पर बात की और कहा- गुजरात आएंगे तो मिलेंगे।

राहुल गांधी (File Photo)
Rahul Gandhi News : महाराष्ट्र के नासिक में पिछले दिनों फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन से निकले गोले के फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई थी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे अग्निवीरों के परिजनों से बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी। राहुल गांधी ने ट्रेनिंग के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीरों के परिजनों से बात की और उनका दुख बांटा। उन्होंने अग्निवीर के परिजन से पूछा कि क्या हुआ था? इस पर परिजन ने कहा कि अग्निवीर की ट्रेनिंग के दौरान हुई घटना की जानकारी फोन पर दी गई थी। पूरा परिवार सदमे में है। मुझे अपने बेटे पर गर्व है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारे लायक कोई काम है या मदद कर सके तो बता दीजिए। कभी गुजरात आएंगे तो आपसे मिलेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---