Radhika Khed Join BJP: छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। कांग्रेस से इस्तीफा देने और इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद खड़ा कर करने वाली राधिका खेड़ा अब भाजपा में शामिल हो गई हैं। राधिका खेड़ा ने मंगलवार को अपना वोट डालने के बाद दिल्ली में बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें कि बीते दिन राधिका खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सुशील आनंद ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रात के 1 बजे उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया था और बदतमीजी की थी।