R Ashwin Kohli-Rohit: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, रोहित के हाथों से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है. शुभमन गिल को एकदिवसीय टीम का नया कैप्टन बनाया गया है. हिटमैन के हाथों से कप्तानी जाने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या रोहित-कोहली सिलेक्टर्स के वर्ल्ड कप 2027 के प्लान का हिस्सा नहीं हैं? इन तमाम तरह की अफवाहों के बीच पूर्व स्पिन गेंदबाज अश्विन ने कोहली-रोहित को लेकर बीसीसीआई को जमकर सुनाया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी बॉलर के दीवाने Arshdeep Singh, वीडियो देख सीखते हैं यॉर्कर की कला, खुद किया खुलासा
---विज्ञापन---
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "एक तरफ सिलेक्शन की बात हो रही है, तो दूसरी ओर कोहली-रोहित की. टीम के सिलेक्शन को अगर आप देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि सिलेक्टर्स भविष्य की ओर देख रहे हैं. हालांकि, आपके पास दो ऐसे प्लेयर्स भी हैं, जो अपने करियर के आखिरी स्टेज में हैं. मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि इन दिग्गज प्लेयर्स को आप जिस तरह से हैंडल कर रहे हैं, उसमें यकीनन सुधार होना चाहिए. यह कह देना काफी आसान होता है कि उनकी ऐज हो चुकी है और उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए." अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---