Priyansh Arya: गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला। अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रन की तेज तर्रार पारी खेली। हालांकि, अय्यर की धांसू पारी से ज्यादा चर्चे 24 वर्षीय बल्लेबाज के हो रहे हैं। यह वही बैटर है, जो छह गेंदों में 6 छक्के जमाकर पहली बार सुर्खियों में आया था। नाम है प्रियांश आर्या।
[poll id="76"]
प्रियांश ने गुजरात के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सिराज, रबाडा जैसे धाकड़ गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। बतौर ओपनर मैदान पर उतरे प्रियांश ने सिर्फ 23 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान पंजाब के युवा बल्लेबाज ने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। प्रियांश द्वारा दी गई वो शुरुआत ही थी, जिसके दम पर पंजाब किंग्स स्कोर बोर्ड पर 243 रन लगाने में सफल रही। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।