TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘EVM जिंदा है या मर गया…’, चुनावी नतीजों के बाद ऐसा था PM Modi का रिएक्शन

PM Modi on EVM: आज संसद भवन की पुरानी बिल्डिंग में एनडीए की बैठक हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से ईवीएम के तार छेड़ दिए हैं। पीएम मोदी ने खुद बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद उनका पहला रिएक्शन क्या था?

मोदी की कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले।
PM Modi on EVM: लोकसभा चुनाव 2024 की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार एनडीए की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ईवीएम पर विपक्ष की चुटकी लेते नजर आए। नतीजों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहीं व्यस्त था। मुझे किसी का फोन आया कि ये नंबर आए हैं। मैंने कहा आंकड़े तो ठीक हैं लेकिन पहले ये बताओ कि EVM जिंदा है या मर गया। विपक्षी दलों ने निश्चित किया था कि लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास उठ जाए। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगा था कि इस बार ईवीएम की अर्थी निकाल कर मानेंगे। मगर शाम को नतीजे आने के बाद पता चला कि ईवीएम बिल्कुल चुप है। ये भारतीय लोकतंत्र की ताकत है। अब मुझे उम्मीद है कि अगले 5 साल तक ईवीएम पर सवाल नहीं उठेंगे। 2029 में फिर ईवीएम पर डांस शुरू हो जाएगा। पूरा बयान सुनने के लिए देखें ये वीडियो...


Topics:

---विज्ञापन---