PM Modi In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिनों के दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं। पहले दिन उन्होंने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सक्ती में सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज और साहू समाज को गाली दी है। जब तक माता-बहनों का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा, मोदी को कुछ नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि माताएं-बहनें उनका रक्षा कवच हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेसियों ने पहले मोदी समाज और ओबीसी समाज को गाली दी, अब उनका सिर फोड़ने की बात कह रहे हैं। 140 करोड़ देशवासियों का हाथ उनके सिर पर है... मौत भी उन्हें नहीं छू सकती।