TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या मोदी ने 3 घंटे के लिए रुकवाया था रूस-यूक्रेन युद्ध? सुनिए प्रधानमंत्री की जुबानी

Lok Sabha Elections 2024: न्यूज24 से विशेष बातचीत में पीएम मोदी से रूस-यूक्रेन युद्ध, भारतीय छात्रों की वापसी आदि को लेकर भी सवाल किए गए। पीएम ने बेबाकी से अपनी सरकार की उपलब्धियों, विदेश नीति को लेकर जवाब दिया। पीएम ने कहा कि उनको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। विदेश की कई घटनाओं में भारतीयों को लेकर उन्होंने जबरदस्त काम किया है।

न्यूज24 से बातचीत करते पीएम मोदी।
PM Narendra Modi Exclusive Interview: न्यूज24 से विशेष बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आखिरी सवाल किया जाता है। उनसे मानक गुप्ता पूछते हैं कि उनके शो 'चायवाला इंटरव्यू' में वे कई मंत्रियों से सवाल कर चुके हैं। उनके मंत्री हरमीत पुरी रूस के हमले के बाद यूक्रेन जाकर कई भारतीय छात्रों को वापस लेकर आए थे। हरमीत पुरी ने बताया था कि पीएम मोदी ने दोनों देशों के राष्ट्रपति को फोन किया था। जिसके बाद 3 घंटे के लिए बमबारी रोक दी गई थी। इसको लेकर एस जयशंकर भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। क्या आप बता सकते हैं कि असलियत में क्या हुआ था? इसके जवाब में पीएम मोदी कहते हैं कि जब उन्होंने आपको बताया है, तो इसके जवाब में मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। ऐसी कई घटनाएं आपको मिल जाएंगी। पीएम ने साफ किया कि इससे पहले सुषमा स्वराज के समय में भी उन्होंने कई विदेशी घटनाओं में भारतीयों की सुरक्षा और घर वापसी को सुनिश्चित किया था। इसके अलावा पीएम ने भारत की विदेश नीति को लेकर भी स्पष्टता जाहिर की। मोदी ने विदेश से जुड़ीं कई घटनाओं को साझा किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा? आइए देखते हैं इस विशेष रिपोर्ट में...


Topics:

---विज्ञापन---