TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मिसाइल टेस्टिंग की तैयारी में पाकिस्तान, इस दिन अरब सागर क्षेत्र में होगा परीक्षण

पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव के बीच पाकिस्तान मिसाइल टेस्टिंग करने जा रहा है। पाकिस्तान ने अपने बॉर्डर पर सेना और लड़ाकू विमान भी तैनात कर दिए हैं। भारत के तेवर देखकर पाकिस्तान पहले ही कड़ा जवाब देने की बात का चुका है, आखिर पाकिस्तान का इरादा क्या है?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान 24-25 अप्रैल को अरब सागर में अपने समुद्री एरिया में कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है। पाकिस्तान ने इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है। पाकिस्तान ने अरब सागर के ऊपर नो फ्लाई जोन भी घोषित किया है। पाकिस्तान मिसाइल का परीक्षण कराची के पास अरब सागर में स्पेशल इकोनॉमिक जोन में करेगा। वहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की इस टेस्ट पर पैनी नजर है। पाकिस्तान ने एयरफोर्स को सुरक्षा के अलर्ट पर रखा है। भारतीय विमानों की आवाजाही पर नजर रखेगा। भारत द्वारा CCS में उठाए गए 5 बड़े कदमों के बाद पाकिस्तान हरकत में आया है। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्ष एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। मुंबई और आसपास के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही अनंतनाग पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। आतंकियों की पहचान आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के रूप में हुई। आइए पाकिस्तान की मिसाइल टेस्टिंग पर देखते हैं News24 की ये स्पेशल रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---