TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Video: फिर दिखा ओपी राजभर का बगावती रुख, भाजपा प्रत्याशी का किया विरोध

OP Rajbhar: ओपी राजभर ने दावा किया है कि 5 मार्च को यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। वहीं, सलेमपुर से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के विरोध के सवाल पर सोमवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि एनडीए के प्रत्याशी का सभी मिलकर समर्थन करेंगे। बता दें बीजेपी ने 2 मार्च को लोकसभा पर अपने 195 प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें यूपी की 51 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं।

ओपी राजभर
OP Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर का एक बार फिर बागी रुख देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर उनका पूर्वांचल की सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के विरोध में एक वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार ओपी राजभर ने एक रैली में लखनऊ के कारोबारी राजेश दयाल की तारीफ की और सलेमपुर प्रत्याशी के खिलाफ बयानबाजी की है।

विरोध के बाद दिया स्पष्टीकरण

बता दें ओपी राजभर इससे पहले भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अपने बयानों को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोर चुके हैं। ओपी राजभर ने दावा किया कि 5 मार्च देर शाम तक यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। वहीं, सलेमपुर से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के विरोध के सवाल पर सोमवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि एनडीए के प्रत्याशी का सभी मिलकर समर्थन करेंगे और यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---