TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Video: प्रेम विवाह की सजा, कपल को बैल बना हल में बांधकर जुतवाया खेत

ओडिशा के रायगढ़ जिले के गांव से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर एक जोड़े को सामाजिक रीति-रिवाजों के खिलाफ जाकर विवाह करने पर बैल की जगह हल में बांधकर खेत जुतवाने की सजा दी गई।

ओडिशा में कपल को बैल की जगह बांधा गया (Pic Credit-News24)
Odisha couple punishment video: एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती को सामाजिक परंपराओं के खिलाफ शादी करने पर शर्मनाक और अमानवीय सजा दी गई। जानकारी के अनुसार वीडियो ओडिशा के रायगढ़ जिले के कंजामाझीरा गांव का है। जोड़े ने सामाजिक बंधनों को तोड़कर हाल ही विवाह किया है। सामने आया है कि जिस लड़के ने शादी की है वह लड़की बुआ का लड़का है। ऐसे में आपसी रिश्तों में विवाह को स्थानीय गांव में वर्जित माना गया है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सजा के तौर पर लड़की और लड़के को बैल की जगह पर बांध दिया खेत जुतवाया। वीडियो के जरिए जानें पूरा मामला...


Topics:

---विज्ञापन---